
Mera Saahas Mujhmein Ep 6
हमारे बनाये इस संसार में कितने लोग हैं जो भूख से मर जाते हैं। ... कितने प्यासे मर जाते हैं.... क्या कोई खाने की या पानी की कमी है। ... अगर है तो क्यों है वो कमी। ... कुदरत का बनाया संसार तो ये नहीं था। ... जो भूखा मर रहा है वो इसलिए भूखा मर रहा है क्योंकि जहाँ खाना बर्बाद हो रहा था वहां वो नहीं था। ... या कोई प्यासा इसलिए मर रहा था की वो वहां नहीं था जहाँ पानी बिना किसी कारन बर्बाद हो रहा था। ... तो अगर हम उन चीजों से दूर हो जाएं जिनकी हमें जरूरत है, तो ये जीवन कैसे जी पाएंगे हम...
जीवन की सभी ज़रूरतों के साथ साथ शांति भी हमारी ज़रुरत है …. हम खुश रहना चाहते हैं ... हम शांति पाना चाहते हैं ... यह हमारी ज़रुरत है की हम शांत रहे और खुश रहे … जब हमारी ये ज़रुरत पूरी होती है तब हमें जीवन के सही मायने, और इसका सही रूप समझ में आता है। हमें तभी समझ में आती है अपने अंदर की ये विशाल दुनिया…
आप सच में जो है वह बनने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए होती है. हम इस प्लेनेट अर्थ पर लिमिटेड टाइम के लिए हैं ... जब हम पैदा होते हैं तो हम अपने साथ कुछ भी नहीं लाते हैं लेकिन अगर हम यहाँ से जाने से पहले इस प्लेनेट पर अपना नाम अपना काम छोड़ कर जाने का प्रयास करें तो ये मुमकिन है … जीवन में 'रात व दिन' की तरह आशा व निराशा आते जाते रहते हैं। आशा जहां जीवन में एक शक्ति की तरह है वहीं निराशा में इंसान खुद को खो देता है । निराश इंसान को अपने चारों तरफ अंधकार नजर आता है। ये सब एक नज़रिये के साथ आता है जिस तरह की भावनाएं हम रखते हैं वैसी ही प्रेरणाएं हमें मिलती हैं,ये तो सच है की किसी की मदद करके हमें ख़ुशी मिलती है, हम निराशा से आशा की तरफ बढ़ते हैं। .. जहां आशा है वहां उत्साह है, साहस है, और वहीं सफलता है
यह यकीन करो की तुम यह कर सकते हो …. आत्म विश्वास ही आत्म बल है… बिना किसी संदेह के वो करते रहिये जो आपका हृदय कहता है…
आपको वीडियो पसंद आया कृपया दूसरों के साथ साझा करें।
हमारे साथ जुड़े रहें !!
You like the video please share with others.
Stay connected with us !!
► Subscribe: http://www.youtube.com/myanjantv
► Like us on Facebook: http://www.facebook.com/myanjantv
► Visit us on Website: https://anjan.tv
#peace #human #need
0 Comments